39.1 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंहभूम मे ओवरटेक के दौरान कार और ट्रेलर में टक्कर 3...

पूर्वी सिंहभूम मे ओवरटेक के दौरान कार और ट्रेलर में टक्कर 3 लोगों की मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटियाल स्थित नेशनल हाइवे-49 पर शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में महिला और उसके बड़े बेटे की हालत गंभीर है जबकि छोटे बेटे को मामूली चोट लगी है। गंभीर घायलों को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार के आगे चल रही ट्रेलर से ओवरटेक करने के चलते हादसा हुआ है।मृतकों की पहचान कार चालक हल्दिया पश्चिम बंगाल निवासी 27 साल के राजू नायक, यूपी के फतेहपुर निवासी 45 साल के राजकुमार मौर्य और हल्दिया निवासी राजकुमार मौर्य के दोस्त के रूप में हुई है जबकि घायलों में राजकुमार मौर्य की पत्नी 35 साल की शशि मौर्य, बेटा 14 साल का आलोक मौर्य और 9 साल का अभिलोक मौर्य शामिल है। शशि और आलोक मौर्य की हालत गंभीर है जबकि अभिलोक मौर्या को मामूली चोट आई है।जानकारी के मुताबिक, राजकुमार मौर्य हल्दिया में किसी कंपनी में काम करता है। बुधवार सुबह वह किराए पर अर्टिगा कार लेकर पत्नी और बच्चों को यूपी के फतेहपुर से लाने गया था। कार में राजकुमार के अलावा ड्राइवर और राजकुमार का दोस्त भी सवार था। वे गुरुवार को दोपहर में फतेहपुर पहुंचे और थोड़ी देर बाद हल्दिया के लिए निकल गए। बताया जा रहा है कि बहरागोड़ा में मटियाल के पास कार के आगे टेलर और टेलर के बगल में ट्रक जा रहा था। इस दौरान अर्टिगा के चालक ने बाएं से ओवरटेक करना चाहा लेकिन आगे किसी जानवर के आ जाने से उसका बैलेंस बिगड़ गया और कार टेलर के पीछे जा घुसी। हादसे में कार के चालक राजू नायक, राजकुमार मौर्य और राजकुमार के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। न्यूज़ सोर्स Jharnews24

Most Popular

Recent Comments