रामगढ़: बुधवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार में विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर जिले में कोरोना सहित अन्य विषयों पर हो रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 156 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, इन सभी में 123 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 33 है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते हफ्ते से रामगढ़ जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है इसके लिए दो क्लस्टरों को चिन्हित किया गया है। जिनमें एक पतरातू प्रखंड स्थित सीआईएसएफ यूनिट एवं एक रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत सौदागर मोहल्ला है।सौदागर मोहल्ला में रह रही एएनएम हाल ही में बिहार राज्य से लौटी थी एवं कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन ना करते हुए अपने कार्यों में जुट गई थी। जिला प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही अन्य राज्यों से वापस लौटे सभी व्यक्तियों के लिए सैंपल जांच एवं क्वॉरेंटाइन आदि से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह हर व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेवारी है कि वह अगर किसी और राज्य से रामगढ़ जिला वापस लौटा है तो वह अपने घर जाने के पूर्व नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने कोरोना जांच हेतु सैंपल दे एवं जांच रिपोर्ट आने तक सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहे। अगर किसी के द्वारा इसकी अवमानना की जाती है तो यह एक्ट के प्रावधानों के अनुसार दंडात्मक है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गठित फील्ड सर्विलेंस टीम के द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं जहां कहीं भी इस तरह की सूचना प्राप्त हो रही है उस पर कार्रवाई की जा रही है।प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर से आदेश निर्गत किया गया है कि जिला अंतर्गत सभी दवाई दुकानदार कोरोना लक्षण से संबंधित को व्यक्ति किसी प्रकार की दवा लेने आता हैं तो उनसे संबंधित फॉर्मेट में जानकारी ली जाए एवं उसे जिला प्रशासन को भेजा जाए ताकि उस पर सही कार्रवाई की जा सके।