आज दिनांक-31.01.2021 को श्री केदार हजरा माननीय सभापति सदाचार समिति की अध्यक्षता में परिसदन देवघर में जिलान्तर्गत पेंशन व अनुकंपा से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सदाचार समिति के सदस्य श्री समीर महान्ती, श्री सुभाष कुमार, श्री अजय कुमार उपस्थित थे।सभापति द्वारा जिले में अनुकंपा से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए जानकारी दी गई कि अनुकंपा समिति में 11 मामले लंबित है, पुलिस विभाग में 9 मामले, शिक्षा विभाग में 7 मामले, पथ प्रमंडल में 1 वे उद्योग विभाग में 1 मामले लंबित है। साथ ही विभिन्न विभागों में पेंशन से संबंधित लंबित मामलों के संबंध में जानकारी दी गई कि शिक्षा विभाग में 19 मामले, पुलिस विभाग में 15 मामले के साथ ही अन्य विभागों में भी कुछ-कुछ मामले लंबित पाए गए। सभापति द्वारा पेंशन व अनुकंपा से संबंधित मामलों के समिक्षोपरांत सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी लंबित मामलों का त्वरित गति से और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन कराया जाय ताकि आमजनमानस को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करनी पड़े।*संवेदनशील होकर पेंशन व अनुकंपा के मामलों का करे निष्पादन……*सदाचार समिति के सदस्य श्री समीर महान्ती द्वारा कहा गया कि पेंशन का मामला हो या फिर अनुकंपा का हो ये सीधे-सीधे नौकरीपेशा इंसान के साथ-साथ उसके परिवार के साथ जुड़ा होता है। इन मामलों में किसी भी प्रकार की देरी का प्रभाव नौकरी करने वाले के साथ ही पूरे परिवार पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है। अतः हम सभी इन मामलों का निष्पादन तवारितगति से करना चाहिए।