26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बोरियो प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को उपायुक्त...

साहिबगंज – बोरियो प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को उपायुक्त ने पिलाई पोलियो की खुराक

साहिबगंज ज़िले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई, जिसके तहत आज सभी बूथों पर 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गयी एवं अगले 2 दिनों तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।इसी संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने लोगों को जागरूक करने तथा अभियान को गति देने के लिए देव पहाड़ के कुछटांड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई तथा वहां आने वाले लोगों को प्रेरित किया कि वह आसपास भी लोगों को प्रेरित करें कि वह बूथ पर जाएं और 0 से 5 वर्ष तक की आयु सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा जरूर पिलाएं ताकि हमारे जिले से पूरी तरह से पोलियो का सफाया हो सके।इसी क्रम में उपायुक्त ने धोबना ग्राम के चलंत बूथ का भी निरीक्षण किया तथा वहां ग्रामीणों की संख्या एवं पूर्व के अभियान में बच्चों को पिलाई गए दवा आदी की जानकारी लेते हुए उन्हें हाट बाजारों एवं अन्य जगहों पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।◆कालाजार प्रभावित ग्राम का भ्रमण….आज उपायुक्त ने बोरियो प्रखंड के जेटके कुम्हारिया पंचायत का भी भ्रमण किया एवं यह गांव कालाजार से अति प्रभावित गांव में आता है तथा लोगों को कालाजार के प्रति जागरूक करने एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने का अनुरोध किया।उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा की आगामी 8 फरवरी को कालाजार खोज अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आपके यहां आंगनवाड़ी सेविका या सहिया आपसे जरूरी सवाल करेंगी जिसमें आप सभी ग्रामीण उन्हें अपने यहां किसी भी बीमार मरीज या कालाजार के लक्षण दिखने वाले मरीजों के बारे में अवश्य बताएं ताकि उनका इलाज कराया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि जिला प्रशासन आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है अगर आप सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा तो निश्चय ही आने वाले समय में हम अपने जिले से कालाजार पूरी तरह खत्म कर सकेंगे।इसी क्रम में उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की 15 फरवरी से जिला प्रशासन की ओर से कालाजार उन्मूलन हेतु आईआरएस छिड़काव भी किया जा रहा है जिसमें गांव के प्रधान मुखिया से लेकर आप सभी जनता सहयोग करें एवं छिड़काव कार्य को सफल बनाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं समस्याएं सुनी एवं संबंधित पदाधिकारियों को उनके निपटारे हेतु आवश्यक निर्देश भी दिएनिरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरियों दयानंद कारजी, एमओआईसी बोरियो, बोरियो प्रखंड के प्रखंड कर्मी, एवं स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments