रजहारा कोलियरी क्षेत्र के भू-स्वामियों के विस्थापन व पुनर्वास को लेकर स्थलीय जांच कर करें नियमसंगत कार्रवाईविस्थापितों के शिकायत के निस्पादन हेतु शिकायत निवारण समिति की हुई बैठकरजहारा कोलियरी का लैंड रिकॉर्ड अप-टू-डेट करें। अंचल से प्राप्त प्रतिवेदनों के आलोक में अपर समाहर्ता स्थल की जांच कर नियमसंगत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यह बातें पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कही। वे आज भू-अर्जन के विस्थापितों के शिकायत के निष्पादन हेतु शिकायत निवारण समिति की बैठक में उक्त निदेश दिया। विधायक प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि कोलियरी क्षेत्र के वैसे रैयत जिनका लगान कट रहा है, खेती कर रहे हैं, उन्हें मुआवजा व नौकरी मिले। कोलियरी खाली जगह पर कार्य कर रहा है। विस्थापन व पुनर्वास की आवश्यकता है।बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमित प्रकाश, जिला कानुनगो राम विहारी पांडेय, लैंड एंड रेवेन्यू इंस्पेक्टर आर एन प्रसाद, कोल क्षेत्र रजहारा के महाप्रबंधक, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह, पंडवा उप मुखिया राणा सिंह चौहान, रजहारा उप मुखिया चन्देश्वर मेहता आदि उपस्थित थे।