28.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - सत्संग चौक पर ROB का निर्माण कार्य

देवघर – सत्संग चौक पर ROB का निर्माण कार्य

अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा जानकारी दी गयी कि District Engineer/Con/Asansol, Eastern Railway द्वारा सत्संग चौक पर ROB का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें निर्माण के क्रम में सड़क को बंद करने के साथ पुल निर्माण के कार्य को सुगमतापूर्वक पूरा करने हेतु यातायात का वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है, ताकि आम जनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही यातायात प्रभारी, देवघर को उक्त स्थल पर आवश्यतानुसार यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है, ताकि आम जनता को यातायात संबंधी किसी प्रकार का असुविधा न हो। यह आदेश दिनांक-02.02.2021 से 12.02.2021 तक प्रभावी रहेगा।वैकल्पिक व्यवस्था निम्न प्रकार है….1. सत्संग चौक से पूरब माननीय न्यायालय अतिथि गृह के पास पूरी तरह से रोड ब्लाॅक रहेगा।2. V.I.P. चौक के पास रोड ब्लाॅक कर डायवर्सन बनाना होगा अर्थात सत्संग एवं जसीडीह जाने वाली सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया वाहन सहित) V.I.P. चौक से दाएं अम्बेडकर चौक, समाहरणालय गेट, बेलाबगान एवं कालीबाड़ी होते हुए आगे जसीडीह की ओर जायेगी।3. सत्संग चौक के पश्चिम मंदिर के पास रोड पूरी तरह ब्लाॅक रहेगा।4. कालीबाड़ी मोड़ (ट्रांसफार्मर के पास) रोड ब्लाॅक कर डायवर्सन बनाना होगा अर्थात जसीडीह से टावर चौक जाने वाली वाहन कालीबाड़ी मोड़ से बायें बेलाबगान समाहरणालय गेट, अम्बेडकर चौक से V.I.P. चौक होते हुए आगे जायेगी।5. सत्संग चौक से उत्तर M.R.F. टायर दुकान के पास रोड पूरी तरह ब्लाॅक रहेगा।6. समारणालय गेट/व्यवहार न्यायालय गेट/डी0डी0सी0 आवास के पास डायवर्सन बनाकर गाड़ी को डायवर्ट किया जायेगा।7. सत्संग चौक से दक्षिणी साईड रेलवे लाईन के बगल में पूरी तरह रोड ब्लाॅक रहेगा। शंख मोड़ से आने वाले वाहन हिरणा के तरफ और हिरणा के तरफ से आने वाले वाहन शंख मोड़ की तरफ चली जायेगी। कोई भी वाहन रेलवे लाईन पार करके सत्संग चौक की तरफ नहीं जायेगी।

Most Popular

Recent Comments