आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक, श्री कोचे मुंडा, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला खेल पदाधिकारी, सम्बन्धित खेल प्रशिक्षक सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त द्वारा सम्बंधित बिदुओं पर चर्चा के क्रम में विस्तार से जिले में खेल संचालन के बारे में जानकारियां ली गयी। उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों के बेहतर व उचित प्रशिक्षण को सुनिश्चित कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा उचित सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान खेलकूद के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संस्थाओं के साथ खेलकूद सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की गई। सभी गैर सरकारी संस्था व खेल सम्बन्धी प्रशिक्षक और अन्य खेलकूद से जुड़े लोगों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने और सहयोग करने हेतु जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न खेलों यथा आर्चरी, हॉकी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, क्रिकेट, बास्केटबॉल व अन्य खेलों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि खिलाड़ियों की “मेडिकल हेल्थ प्रोफ़ाइल” तैयार की जाय। इसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की हेल्थ प्रोफ़ाइल में सभी प्रकार के स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों की हेल्थ प्रोफ़ाइल सम्बन्धित CHC द्वारा सभी मानकों व मानदण्डों को आधार में रखते हुए तैयार किये जाने चाहिए। इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के सी.एच.ओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उचित रुप से खिलाड़ियों की हेल्थ प्रोफाइलिंग करते हुए उन्हें खूंटी हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले के खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान कर उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया जाय।