35.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा

देवघर – शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा

आज दिनांक 01.02.2021 को परिसदन, देवघर में समिति के सभापति सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में विधानसभा पुस्तकालय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान समिति की सदस्य झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह , मंगल कालिंदी आदि उपस्थित थे। बैठक में शिक्षा, बिजली , पानी , सड़क समेत अन्य कई विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्व के वित्तिय वर्ष में किये गए कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने शिक्षा अधीक्षक से विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं उसकी प्रगति के संदर्भ में वर्ष वार जानकारी ली। शिक्षा अधीक्षक ने समिति को सभी योजनाओं के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। तत्पश्चात एक-एक कर अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। समिति ने प्रत्येक विभाग के वरीय अधिकारियों से कार्य योजना बनाकर लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तथा लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। इस दौरांन विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा की पूरे राज्य में पॉजिटिव सोच के साथ काम करने की जरूरत है। इस क्रम में पुस्तकालय समिति इस दिशा में छोटा सा प्रयास कर रही है। हर जिलों में पुस्तकालय को दुरुस्त करना है। सभी विद्यालयों में पुस्तकालय खोला जाएगा , इसकी तैयारी करने का निर्देश शिक्षा अधीक्षक को दिया गया है।

Most Popular

Recent Comments