होल्डिंग टैक्स से संबंधित पूर्ण जानकारी देने हेतु एवं राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से मानगो नगर निगम द्वारा कॉलोनियों/सोसाइटी में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में कार्यालय, मानगो नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स से संबंधित शिविर का आयोजन सहारा सिटी, मानगो में किया गया। शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय द्वारा सहारा सिटी सोसाइटी में रहने वाले लोगों के साथ बैठक की गई एवं सोसाइटी की समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वस्त किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सोसायटी के लोगों के साथ बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई , जिसमें सहारा सिटी के निवासियों के द्वारा दिए जा रहे होल्डिंग टैक्स की जांच एवं नियमानुसार आवश्यक संशोधन किए गए, निवासियों के लिए नए पानी का कनेक्शन हेतु स्वीकृति दी गई, सोसायटी में रहने वाले लोगों के लिए डोर टू डोर साफ सफाई की व्यवस्था करने संबंधी समिति दी गई। सहारा सिटी में एक सप्ताह में कम से कम दो बार फागिंग कराए जाने की सहमति दी गई, तथा आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई भी कार्यालय मानगो नगर निगम द्वारा किए जाने की बात कही गई । साथ ही उपस्थित लोगों को होल्डिंग टैक्स के बड़े या घटे दर से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई एवं ससमय होल्डिंग टैक्स जमा करने हेतु सूचित किया गया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार , सोसायटी के गणमान्य लोग एवं स्परोटेक के कर्मी उपस्थित थे।