मुख्यमंत्री ने बनहोरा में टाना भगत अतिथि गृह का उद्घाटन,महात्मा गांधी एवं जतरा टाना भगत की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया,टाना भगत समुदाय में हर्ष। टाना भगतों ने कहा- हमारे लिए 70 साल बाद नवा बिहान हुआ है. राज्य सरकार जिस तरह सरकारी कर्मियों को वर्दी भत्ता देती है, ठीक उस प्रकार टाना भगत समुदाय के लोगों को सरकार वर्ष में एक बार वस्त्र के लिए दो हजार रुपये देगी। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बनहोरा में टाना भगत अतिथि गृह के उद्घाटन समारोह में कही। टाना भगत समुदाय के लोगों को मिलेगी सुविधाराजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बनहोरा में अतिथि गृह का निर्माण करीब दो करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से हुआ है।अतिथि गृह में 12 कमरे, दो हॉल व भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। अतिथि गृह के निर्माण से अब टाना भगत समुदाय के लोगों को ठहरने एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा होगी।