झारखंड में सबसे बड़ा साइबर क्राइम, मुआवजा देने को रखे 10 करोड़ रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ाए.झारखंड के गढ़वा जिला में साइबर अपराधियों ने 10 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं। झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा साइबर क्राइम का मामला है।यह राशि जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के डोमनी नदी में बननेवाले बराज को लेकर विशेष भू-अर्जन विभाग में रैयतों को मुआवजा देने के लिए आई थी। इसे साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया। गढ़वा डीसी ने साइबर ठगी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच तेज कर दी है. इसके लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है. हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा होगा.