18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhआजसू छात्र संघ गोला के द्वारा परिचय सभा का आयोजन

आजसू छात्र संघ गोला के द्वारा परिचय सभा का आयोजन

रामगढ़ – आज आजसू छात्र संघ गोला के द्वारा एक परिचय सभा का आयोजन सीपीसी कॉलेज कामता में किया गया जिसकी बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ समाजसेवी श्रीमती सुनीता चौधरी जी उपस्थित हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार महतो,संचालन सचिव कुंदन कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रीमती सुनीता चौधरी ने कहा कि आजसू छात्र संघ गोला बहुत ही सुन्दर काम छात्र हितों के साथ साथ समाज में करने का काम कर रही है। आगे भी उम्मीद करते हुए सभी सदस्यों से आग्रह करती हूं कि आप सब विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अपना सहयोग करें। लोगों के सुख दुख में शामिल होकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करें। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में आजसू छात्र संघ गोला कमिटी पूरे रामगढ़ में एक अलग पहचान बनाने का काम करेगी,साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में विरोधियों के छक्के छुड़ाने का काम करेगी, वही प्रखंड सचिव कुंदन कुमार ने कहा कि समाज सेवी सुनीता चौधरी जी के निर्देशानुसार आज से प्रखण्ड के हर पंचायत हर टोला तक पहुँच कर पंचायत कमिटी बनाया जाएगा व संगठन को मजबूत कर भव्य रूप दिया जाएगा।वहीं आज गोला प्रखंड कमिटी का भी विस्तार किया गया सभी नव मनोनीत सदस्यों को समाजसेवी श्रीमती सुनीता चौधरी ने पुष्प माला देकर स्वागत किया।केशव कुमार – उपाध्यक्षअजय कुमार – सह सचिवदीपक कुमार – सह सचिवप्रकाश कुमार – सह संयोजकयुगेश कुमार – उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार – उपाध्यक्षटिंकू महतो – उपाध्यक्षकुंदन कुमार – मीडिया प्रभारीराजकमल गुप्ता – सह सचिवहिमांशु कुमार – मीडिया प्रभारीपिंटू कुमार – उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार – सह सचिव को नए पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बिशु रजवार,प्रवक्ता टेकलाल महतो,कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, अरुण कुमार,सज्जाद अंसारी, छुटू कुमार,सुमित कालिंदी,प्रवीण कुमार अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments