15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - दलमा पहाड़ी पर ट्रैकिंग की सम्भावनाओं

पूर्वी सिंघभूम – दलमा पहाड़ी पर ट्रैकिंग की सम्भावनाओं

उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस व वन विभाग के पदाधिकारियों ने आज दलमा पहाड़ी का ट्रैकिंग कर ट्रेकिंग की सम्भावनाओं को देखा। इस दौरान जिला उपायुक्त के साथ सिटी एसपी, वन विभाग के पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सह अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ट्रेकिंग की सम्भावनाओं को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर है, दलमा मे ट्रेकिंग के साथ ईको टूरिज़्म की सम्भावनाओं पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा किया। जिला प्रशासन द्वारा इस पर्यटन क्षेत्र को और भी बेहतर रूप से विकसित करने का प्रयास है। दलमा पहाड़ी पर ट्रेकिंग के तीन रास्ते हैं जिसे वीकेंड टुरिज़म के रूप में विकसित किया जा सकता है । साथ ही आने वाले समय में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्या सावधानियां रखी जा सकती हैं इस पर विचार विमर्श किया गया। इस विषय पर उपायुक्त ने कहा 3 ट्रैकिंग के रूट का पता चला है जिसमें जल्द ही एक्टिव ट्रैकिंग की व्यवस्थाएं करवाई जाएगी, ट्रैकिंग के बीच रास्ते में मेक शिफ्ट केयर अरेंजमेंट के तहत कुछ स्थानीय लोगों को दुकान की व्यवस्था करायी जा सकती है । ट्रेकिंग करने वाले लोगों की सुविधा हेतु इस मार्ग में ट्री हाउस, रेस्ट हाउस, बनाएंगे जो इको हट के रूप में बनाया जाएगा साथ ही साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु जगह जगह डस्टबीन भी लगाए जाने कि बात कही गई और साफ सफाई भी करवाई जाएगी । इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम से दलमा जाने वाले रास्ते में एक साइकिलिंग रूट के रूप में तैयार करने एवम साइकिल रखने के स्टैंड के निर्माण करने के विषय में कहा गया। भविष्य में इसमें इलेक्ट्रिक बाइसिकल का भी इंतज़ाम कराया जाएगा । रात्रि विश्राम हेतु स्थानीय गाँव में भी ईको हट तथा ट्री हाउस बनाया जाएगा जिसका रख रखाव स्थानीय लोगों तथा वन विभाग के द्वारा कराया जाएगा । साथ ही स्थानीय लोगो से पदाधिकारियों द्वारा बात की जाएगी तथा होम स्टे की भी अपार सम्भावना है ताकि जो भी वहां जाए वह स्थानीय संसकृती को करीब से देख सके तथा संस्कृति का आनंद उठा सके।

Most Popular

Recent Comments