चतरा – झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। चतरा पुलिस ने विदेशी हथियार एवं कारतूस का जखीरा बरामद किया है। प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान चतरा पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है।चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी। एसपी श्री झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी और उसी के आधार पर लावालौंग थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की।पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) नक्सलियों के लिए कूरियर का काम करने वाले एक व्यक्ति से विदेशी हथियार व भारी मात्रा में कारतूस जब्त किया गया। नक्सलियों का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाले उस कूरियर को भी सुरक्षा बलों ने धर दबोचा।