नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट क्षेत्र के पैकं नारायणपुर थाना के नए थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव को आजसू पार्टी ऊपरघाट कमेटी की ओर से बुके देखकर भेंट मुलाकात और स्वागत किया गया थाना प्रभारी ने बोला जो भी बातें होगी जो भी मामला होगा तुरंत थाना में सूचना दें और मिल बैठ कर बात होगा इस स्वागत समारोह में उपस्थित नावाडीह प्रखंड के आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रखंड नावाडीह मिश्रीलाल महतो, पैक पंचायत के मुखिया सुखमति देवी, पैक पंचायत के उप मुखिया जगरनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, आजसू पार्टी सोशल मीडिया प्रभारी ऊपरघाट सह डुमरी विधानसभा संतोष कुमार महतो उर्फ उजागर, मासूम अंसारी वार्ड सदस्य, महेंद्र महतो प्रखंड उपाध्यक्ष आजसू पार्टी, मुखिया पति दिनेश मरांडी, अजय मंडल, कैलाश मंडल, ह्यूमन राइट्स के नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष कपिल महतो, वासुदेव शर्मा, बिजली मिस्त्री संजय भारती, आदि लोग उपस्थित थे