झारखंड में हवाई यात्रा को और सरल बनाने के लिए अब देवघर में आने वाले समय में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने से विमानें उड़ान भी भरना शुरू कर सकेंगी. इसी के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर और यात्रियों को लुभाने के लिए उड़ान योजना के तहत किराए की रकम भी बहुत कम होगी. महज साढ़े तीन हजार रुपए में देवघर से दिल्ली तक का सफर तय हो जाएगा। इससे न सिर्फ बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर जैसे पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही 20 लाख से ज्यादा आबादी भी लाभान्वित होंगे।पर्यटकों को लुभाने के लिए राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है.राजधानी का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट को आकर्षक और बड़ा बनाने के लिए काम शुरू हो गया है।बता दें कि झारखंड सरकार के बीते कैबिनेट में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर 303.62 एकड़ भूमि के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। एयरपोर्ट में नया स्टेट हैंगर के साथ- साथ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगा।