14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - भर्ती शिविर में 139 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

पलामू – भर्ती शिविर में 139 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

जिला प्रशासन की पहल पर गुरुवार को जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के अभियान के तहत जिला नियोजन कर्यालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन कर 139 बेरोजगारों को विभिन्न निजी कंपनियों में नियोजन के लिए चयन किया गया।जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के बाद इस जॉब कैंप का आयोजन किया गया था।उन्होंने बताया कि नियोजक के रूप में अतुल्य एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता,द्वारा 200 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 130 अभ्यर्थियों का चयन मशीन ऑपरेटर के रूप में किया गया वहीं एक अन्य अभ्यर्थी का चयन फील्ड सुपरवाइजर के पद पर किया गया।डालटनगंज के वी मार्ट रिटेल द्वारा 8 लोगों का चयन सेल्स एसोसिएट के पद पर किया गयाजिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित भर्ती कैंप में डालटनगंज के वी मार्ट रिटेल द्वारा 8 लोगों का चयन सेल्स एसोसिएट के पद पर किया गया।उन्होंने बताया की वी मार्ट रिटेल द्वारा अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार के उपरांत इन अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित 139 अभ्यर्थियों को जिला नियोजन पदाधिकारी ने सौंपा नियुक्ति पत्रभर्ती कैंप के द्वारा चयनित कुल 139 अभ्यर्थियों को जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान उन्होंने भर्ती कैंप में आये हुए सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने के साथनियोजनालय में निबंधन के फायदों पर प्रकाश डाला।उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पलामू में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से ऐसे भर्ती कैंपों का आयोजन किया जायेगा।

Most Popular

Recent Comments