14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ, फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण...

खूंटी – कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ, फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण हुआ शुरू

द्वितीय चरण के कोविड-19 वैक्सीनेशन के क्रम में आज से फ्रंटलाइन वर्कर का टीका लगना प्रारंभ हुआ । इससे पूर्व उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य, खूंटी में संयुक्त रुप से फीता काटकर जिले में द्वितीय चरण के कोरोना टीकाकरण का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात आन लाइन पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर के लिए टीकाकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। मातृ शिशु स्वास्थ्य, खूंटी में आयोजित कैम्प में उपायुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जे.एस. एल.पी.एस समेत जिले के पदाधिकारी व कर्मचारी जिनका नाम आज के वैक्सीनेशन प्रोग्राम लिस्ट में था वे वैक्सीन लेने पहुंचे। उपायुक्त व जिले के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। इसके बाद सभी ने 30 मिनट का समय ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया।मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सीन दिया जा रहा है, यह सुरक्षित है तथा जनहित में सभी का वैक्सिन लेना महत्वपूर्ण है। इससे हम सुरक्षित रहेंगे तथा पूरा समाज महामारी से सुरक्षित होगा । उन्होने बताया कि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर का कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है । उसी प्रकार भारत सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम नागरिकों का भी टीकाकरण अगले चरण में किया जाएगा । उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लेना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि खूंटी जिले में द्वितीय चरण के तहत जिले में प्रतिदिन 465 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य है। इस दौरान उपायुक्त ने आमलोगों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांति अथवा अपुष्ट जानकारी पर घ्यान नहीं दें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में सावधानी और सतर्कता के साथ मास्क का उपयोग, समाजिक दूरी का अनुपालन व साफ-सफाई पर रखें विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के लिए प्रतिक्षालय व्यवस्था की गई है, जहां हेल्थ वर्कर अपनी बारी का इंतजार कर रह थे। बारी आने पर हेल्थ वर्कर टीकाकरण कक्ष में पहुंचते, जहां टीका लगाया जा रहा था। टीकाकरण के पश्चात उन्हें प्रतिनियुक्त चिकित्सक की निगरानी में ऑब्जरवेशन रूम में आधे घंटे तक रखा गया। इसी कड़ी में आज सभी प्रखंडो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारीयों ने सम्बंधित टीकाकरण केंद्र में निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए कोविड-19 की वैक्सीन ली।

Most Popular

Recent Comments