18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - धोबी झरना पर फेंसिंग कार्य शुरू, 6 किलोमीटर क्षेत्र में...

साहिबगंज – धोबी झरना पर फेंसिंग कार्य शुरू, 6 किलोमीटर क्षेत्र में किया जाएगा पौधारोपण

जिला प्रशासन एवं वन प्रमंडल के सहयोग से जिले में अवस्थित धोबी झरना का नवीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत धोबी झरना का सौंदर्यीकरण किया जाना है एवं यहां झरना के 6 किलोमीटर क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया जाना है ।इसी संबंध में आज उपायुक्त रामनिवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने धोबी झरना का निरीक्षण किया एवं यहां झरना के आसपास के क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा आज से फेंसिंग कार्य का उदघाटन किया।मौके पर अध्यक्ष नगर परिषद श्रीनिवास यादव ने उपायुक्त एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर फेंसिंग कार्य का शुभारंभ किया।उपायुक्त रामनिवास यादव ने फेंसिंग कार्य के लिए स्वयं पिलर गड्ढे में लगाया एवं जानकारी दिया कि शहर के अंदर बसा यह धोबी झरना निश्चित रूप से बेहद आकर्षक है परंतु अवैध कब्जे एवं अन्य अपरिहार्य कारणों से यह झरना स्वच्छ नहीं रहा है तथा विलुप्त होता जा रहा है। जिला प्रशासन एवं वन प्रमंडल विभाग के सहयोग से अब झरने 6 किलोमीटर क्षेत्र में पौधारोपण किया जाने के साथ-साथ यह योजना बनाई गई है की झरना के आसपास के इलाके में फेंसिंग कर दी जाएगी। साथ ही साथ झरना क्षेत्र की साफ सफाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया की इससे झरना पुराने रूप में बहेगा तथा स्वच्छ भी रहेगा।साथ-साथ उपायुक्त राम निवास यादव ने आम लोगों से भी यह अपील की है कि ऐसे प्राकृतिक स्रोत के आसपास प्लास्टिक आदि ना फेंके एवं कूड़ा- कचड़ा ना फैलाएं।

Most Popular

Recent Comments