रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण के जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ साथी घोष से 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के प्रति अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को बताया कि जिले में अब तक कुल 2854 लोगों(2426 स्वास्थ्य कर्मियों एवं 428 फ्रंटलाइन वर्कर्स) को कोरोना का टीका लगाया गया है।इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विभागवार प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों से उनके यहां कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मियों के टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने यहां कार्यरत सभी कर्मियों का टीकाकरण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय कोविड टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक कर कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, जिला खनन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, डीडीएम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों तथा कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।