नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा नदी के किनारे अवस्थित सभी चिन्हित 33 पंचायतों के 78 गांव में कैंप के माध्यम से गंगा स्वच्छता जलीय जीव संरक्षण पर्यावरण सुरक्षा पहाड़ जंगल सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउट रीच कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 3 फरवरी 2021 से 08 मार्च 2021 तक 06 प्रखंड के 09 कलेक्टर पंचायतों में किया जा जाएगा। साहिबगंज जिला के नमामि गंगे परियोजना के तहत जन जागरूकता है हेतु मुख्य प्रवेश द्वारों पर्यटन स्थलों मुख्य स्थानों पर गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने जलीय जीव सुरक्षा महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल बायोडायवर्सिटी पार्क स्थल आदि की जानकारी लगाने हेतु होल्डिंग इत्यादि लगाए जाएंगे। वही गंगा किनारे अवस्थित चिन्हित 33 पंचायतों में से प्रत्येक पंचायत में एक विद्यालय के अंदर 30 विद्यार्थियों का चयन कर मेहंदीपुर तालझारी वन परिसर में वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति तथा वन्य जीव संस्थान देहरादून के प्रशिक्षक गंगापुर के माध्यम से गंगा सुरक्षा एवं स्वच्छता जलीय जीव संरक्षण तथा पर्यटन स्थल की जानकारी देने के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार कृषकों, सखी मंडल की दीदी को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसी सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि सभी गंगा घाट सरकारी भवनों, वन कमंडल कार्यक्रम, प्रखण्ड परिसर कृषि भवन, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यकाल, पंचायत भवन, विद्यालय भवन आदि में नमामि गंगे अंतर्गत गंगा स्वच्छता एवं जागरुकता संबंधित पेंटिंग आदि भी कराया जाएगा।