उधवा प्रखंड पियारपुर दक्षिण पंचायत में जिला उद्यान विभाग एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के संयुक्त पहल से मीठी क्रांति योजना अंतर्गत मधुमक्खी पालन हेतु मधुमक्खी की पेटी लाभुकों को दिया गया।योजना अंतर्गत सखी मंडल सदस्यों आजीविका में वृद्धि कराने के उद्देश्य से 220 मधुमक्खी की पेटी उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की उपस्थिति में लाभुकों के घर तक पहुंचाया गया।झारखंड सरकार की इस मुहिम से साहिबगंज जिला अब मधुमक्खी उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन पाएगा। सरकार द्वारा आजीविका संवर्धन से जुड़े हुए सखी मंडल समूह के बनाए गए उत्पाद को पलास ब्रांड से जोड़ कर एक नई पहचान देने की सोच है। इन्हीं उम्मीदों के साथ सखी मंडल समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं अपने पैरों पर खड़ा होकर अपनी पहचान बनाने का एक मौका दिया जा रहा है। जिससे वह अपने जीवन स्तर में सुधार करने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी हो सकेंगी।झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रयासों से आज ढेरों सखी मंडल समूह की महिलाएं रोजगार कर रही है एवं पलास ब्रांड के नाम से उनके उत्पादों को नई पहचान मिल रही है अब मीठी क्रांति योजना अंतर्गत मधुमक्खी पेटी से यह महिलाएं पलाश ब्रांड का शहद भी बाजार में बेच सकेंगी। जिससे न केवल इन्हें रोजगार मुहैया होगा बल्कि गांव का शुद्ध शहद बाजारों में उपलब्ध भी हो सकेगा।