राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज जिला परिवहन कार्यालय जमशेदपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए समाहरणालय आने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । जनसाधारण को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देना चाहिए । वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहनों में ओवरलोड/ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें आदि । दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें, वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन नहीं करना चाहिए । तीव्र गति से गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, वाहन चलाते वक्त हमेशा ध्यान सड़क पर रहे । इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए स्वयं तथा दूसरे वाहन सवारों को भी सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जागरूक किया गया ।