13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु...

पूर्वी सिंघभूम – परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज जिला परिवहन कार्यालय जमशेदपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए समाहरणालय आने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । जनसाधारण को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देना चाहिए । वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहनों में ओवरलोड/ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें आदि । दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें, वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन नहीं करना चाहिए । तीव्र गति से गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, वाहन चलाते वक्त हमेशा ध्यान सड़क पर रहे । इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए स्वयं तथा दूसरे वाहन सवारों को भी सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जागरूक किया गया ।

Most Popular

Recent Comments