37.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर : राष्ट्रीय नारायणी सेना की बैठक में हुई कमिटी की विस्तार...

देवघर : राष्ट्रीय नारायणी सेना की बैठक में हुई कमिटी की विस्तार पर चर्चा

सोमवार को राष्ट्रीय नारायणी सेना की एक बैठक जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कमेटी के विस्तार करते हुए प्रदीप झा जिला उपाध्यक्ष, शंभू गुप्ता जिला सचिव, सौरभ झा नगर उपाध्यक्ष, राहुल कुंजीलवार नगर उपाध्यक्ष, अशोक यादव और भीम राम सदस्य के रूप में शामिल हुए और पदभार लेते हुए संकल्प लिया कि समाज के हित के लिए धर्म के हित के लिए निष्ठा पूर्वक निस्वार्थ भाव से संगठन के प्रति कार्य करूंगा और सेना के सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया बैठक में शामिल दीपू राज, राहुल बबली, राजू वर्मा, अरुण दास, रोहित कुमार रवानी, पवन यादव, पुनीत कुमार, अंकित कुमार, ब्रोजो दुलाल चक्रवर्ती, सुनील कुमार गुप्ता, संजय जयसवाल, राकेश जसवाल, मोतीलाल गोस्वामी, अशोक राम, प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता गौतम घोषाल आदि उपस्थित थे जिला मंत्री राहुल बबली कोष की चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से आग्रह किया कि कोर्स को सभी ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र कोषाध्यक्ष महोदय संजय जयसवाल के पास जमा करें जिला महा सचिव दीपू राज को जिम्मा दिया गया कि संगठन का विस्तार जिले के हर एक प्रखंड में कार्य के जिला अध्यक्ष जी को सूचित करें

Most Popular

Recent Comments