12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़

पलामू – जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़

उपायुक्त श्री शशि रंजन ने मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाया,जहां दूर दराज़ से पहुंचे कुल 52 ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं एवं मांग से उपायुक्त को अवगत कराया।इस मौके पर जमूने से आयी सजना पाल ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति रमेश महतो पांडू प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में स्नातक विज्ञान के शिक्षक हैं।वर्तमान में वो प्रभारी प्रधानाध्यापक के चार्ज में भी हैं।उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जिस विद्यालय में उनके पति कार्यरत हैं वहां कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार विद्यालय में गलत कार्य करने के लिए उनके पति पर दबाव बनाया जा रहा है साथ ही जान से मारने की धमकी भी असामाजिक तत्वों द्वारा उनके पति को दी जाती है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि बीमारी के कारण मेरे पति को मेरे देखभाल के लिए प्रतिदिन विद्यालय से घर आना आवश्यक होता है इन सब परिस्थितियों का हवाला देते हुए सजना पाल ने उपायुक्त से उनके पति का स्थानांतरण घर के निकट विद्यालय में करने हेतु अनुरोध किया।इसी तरह चैनपुर के ग्राम नरसिंहपथरा से आये गया सोनार ने प्रज्ञा केंद्र संचालक सत्येंद्र प्रसाद पर प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त में से दस हज़ार रूपये की फ़र्ज़ी निकासी करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से उचित कार्रवाई की मांग की।इसी प्रकार पाटन से आए अरविंद तिवारी ने पाटन अंचल अंतर्गत कांके कला गांव में चौकीदार रेशमा कुंवर पर अपने रैयती जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने की शिकायत की।इसी तरह चियांकि से आये ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि चियांकि ताड़ अहरा का पानी का सार्वजनिक उपयोग होता आ रहा है जिससे लगभग 100 एकड़ जमीन सिंचित किया जाता है लेकिन कुछ दिनों से बृजमोहन मेहता के द्वारा ताड़ अहरा का अतिक्रमण कर भराई किया जा रहा है को गैर कानूनी कार्य है।अतः ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त जमीन को अतिक्रमण होने से बचाने की गुहार लगायी।आज के जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित विभिन्न प्रखंडों से 4 मामले आये जबकि पेंशन से संबंधित 7 मामले आये।सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास अग्रसारित करते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य निष्पादन करने का निर्देश दिया।इसके अलावा जनता दरबार में अन्य मामले भी सामने आये,जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित विभाग को अग्रसारित करते हुए जांच के बाद मामले के निपटारे का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments