16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ कार्यक्रम का...

रामगढ़ – 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़: सड़क हादसोंं पर लगाम के लिए 32 वें सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी) के तहत रामगढ़ परिवहन कार्यालय और पुनदाग टोल प्लाजा की ओर से सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्रीजी रामगढ़ परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, पुनदाग टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर चेतन एनएचएआई के अधिकारी व इंजीनियर ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकें ।सड़क सुरक्षा माह में ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ मंत्र के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा महीना पूरे जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है टोल प्लाजा में 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इनमें आई चेक अप कैंप के साथ-साथ जंक्शन ऊपर ड्राइवरों के हेल्थ चेकअप के साथ-साथ उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाएगा ।एसडीओ कृति श्री जी ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से सड़क पर सुरक्षा बनी रहती है। विशेषकर युवा वर्ग से अपील किया जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेलमेट अवश्य पहनें और पूरी सावधानी बरतें। अपनी गाड़ी का रखरखाव और सिटी में चलने पर स्कूल हॉस्पिटल के पास हॉर्न ना बजाएं साथ ही गाड़ी के सभी वैध कागजात भी लेकर साथ में चलें। आप सुरक्षित रहिएगा तो परिवार सुरक्षित रहेगा इसलिए सुरक्षित यात्रा करने के लिए नियमों का पालन जरूर करें।रामगढ़ परिवहन पदाधिकारी सौरव प्रसाद ने कहा कि सड़क पर चलने के समय सुरक्षित यात्रा काफी महत्वपूर्ण होता है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए साथ ही साथ जो साइन बोर्ड सड़क के किनारे रखे लगे हुए हैं उन पर भी ध्यान देना चाहिए।मौके पर एसडीओ रामगढ़ कीर्ति श्री जी, जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, पुनदाग टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर चेतन डीटीओ कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक आनंद कुमार डीटीओ कार्यालय के सभी कर्मी पुनदाग टोल प्लाजा के मैनेजर राजेश वर्मा दोहाकातु की मुखिया कलावती देवी, ओरमांझी थाना प्रभारी, ओरमांझी अंचल अधिकारी सहित टोल प्लाजा के कर्मी और वाहन चालक आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments