16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - समाहरणालय परिसर में फायर माॅक ड्रील का आयोजन

खूंटी – समाहरणालय परिसर में फायर माॅक ड्रील का आयोजन

उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन के संरक्षण में आज समाहरणालय परिसर में फायर माॅक ड्रील का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी श्री सियाराम झा द्वारा विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव व आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यवहारिक जानकारी दी गई। बताया गया कि द फायर प्रिवेंशन इज बेटर दैन फायर फाइटिंग सर्वाधिक सार्थक होता है।फायर माॅक ड्रील के दौरान समाहरणालय में एसी के बगल में शॅार्ट सर्किट से लगी आग को बिजली के मेन स्विच को आॅफ करने के बाद बालू एवं डीसीपी अग्निशामक यंत्रों से बुझाने की व्यवहारिक जानकारी दी गई।फायर माॅक ड्रील के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग जाने पर इसे बुझाने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी दी गई। बताया गया कि गैस सिलिंडर में आग लग जाने पर मोटा कपड़ा को पानी में भिंगोकर उक्त सिलिंडर कोे चारों तरफ से ढ़क कर आग को बुझाया जा सकता है। उसके अलावे यह भी जानकारी दी गई कि गैस सिलिंडर में लगी आग को समान साइज की बाल्टी का उपयोग कर किस तरह बुझाया जा सकता है। यह भी कि गैस सिलिंडर में आग लग जाने पर आग को मेन स्विच आॅफ कर अथवा पाइप खोलकर-हटाकर अंगुली का प्रयोग कर कैसे बुझाया जा सकता है। फायर माॅक ड्रील के दरम्यान व्यवहारिक जानकारी दी गई कि तेल में लगी आग को डीसीपी अग्निशामक यंत्रों व फोम का प्रयोग किस तरह बुझाया जा सकता है।

Most Popular

Recent Comments