रांची जिला प्रशासन ने रिम्स के पूर्व छात्रों को हॉस्टल नंबर-4 खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। सभी से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक कमरे को खाली करने का निर्देश दिया गया है। अगर तब तक खाली नहीं होता है तो सभी के ताले तोड़कर सामान जब्त कर लिए जाएंगे।बुधवार को बड़गाईं सीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन की एक टीम रिम्स के हॉस्टल नंबर 4 पहुंची। उन्होंने सभी कमरों का निरीक्षण किया। कमरा नंबर 70 का ताला तोड़कर वहां से मिली किताब व अन्य सामानों को रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया गया। साथ ही कमरे में नोटिस चिपका दिया गया। रिम्स के हॉस्टल नंबर 4 में लंबे समय से स्टूडेंट्स अवैध रूप से कब्जा कर रखे हैं। स्टूडेंट्स पासआउट होकर जाते गए लेकिन कमरे को अपने कब्जे में रखे हैं।एसडीओ ने अधिकारियों को 13 फरवरी तक का दिया है समयरिम्स के डायरेक्टर को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीओ समीरा एस ने निर्देश जारी करते हुए सीओ बड़गाईं शैलेश कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी सदर राकेश रंजन उरांव को कमरे को खाली कराने का आदेश दिया गया। दोनों अधिकारियों को अवैध कब्जा हटाने के लिए 13 फरवरी तक का समय दिया गया गया है।हॉस्टल नंबर 4 के कुल 48 कमरों में अवैध कब्जा है। एसडीओ द्वारा जारी आदेश में सभी कमरा नंबर का जिक्र किया गया है। इन कमरों में कमरा नंबर 7, 12, 25, 32, 33, 41, 42, 45, 46, 47, 56, 59, 70, 74, 77, 80, 83, 84, 85, 86, 92, 94, 95, 96, 97, 101, 102, 104, 106, 109, 110, 111, 112, 117, 118, 122, 124, 125, 127, 129, 130, 133, 134, 136, 139, 140, 141 और 143 शामिल है।