14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण...

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु सभी प्रखंडो से वर्ग 1 से 10 तक का डाटा प्राप्त किया जा रहा है। विभागीय निर्देशानुसार प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण हेतु विभिन्न कक्षाओं में वास्तविक रूप से नामांकित एवं अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भौतिक रूप से सत्यापित किये जाने के उपरांत सम्बंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सूची को प्रतिहस्ताक्षरित किया जाना है। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने सम्बंधित क्षेत्र में इसका भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। चर्चा के क्रम में बताया गया की विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भौतिक रूप से सत्यापित किये जाने के उपरांत संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सूची को प्रतिहस्ताक्षरित कर उपलब्ध कराए गए कुल 37159 लाभुक छात्रों के डाटा को विभाग के ई-कल्याण पोर्टल पर अपलोड किया गया है। छात्रवृत्ति का भुगतान PFMS के माध्यम से आधार इनेबल्ड DBT के द्वारा किया जाना है। समिति के सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से प्रखण्डों से प्राप्त संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सत्यापित 37159 छात्रों की सूची को सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत छात्रवृत्ति का भुगतान किए जाने हेतु अनुमोदित किया गया।

Most Popular

Recent Comments