13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - नामकुम में आयोजित किसान मेला

खूंटी – नामकुम में आयोजित किसान मेला

भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान, नामकुम में आयोजित किसान मेला- सह- कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में खूंटी जिले के खूंटी व मुरहू प्रखण्ड की सखी मण्डलों ने हिस्सा लिया, जिसमें उत्कृष्ट स्टॉल प्रदर्शनी अवार्ड में खूंटी जिले के जे. एस. एल.पी.एस द्वारा लगाए गए स्टॉल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उक्त कृषि मेला में खूंटी जिले द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत तसर, इमली व लाह की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। खूंटी जिले में महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना से 1500-2000 महिला समूहों को जोड़ा गया है। इसमें व्यापक रूप से तसर, इमली व लाह की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी सम्भव प्रयास जारी हैं। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि महिलाओं के लिए एक सशक्त समाज व आत्मनिर्भर भविष्य के सपनों को साकार किया जाय। जिला प्रशासन व जे.एस.एल.पी.एस के सहयोग से महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत करने के प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहे हैं।

Most Popular

Recent Comments