रामगढ़: शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ साथी घोष से अब तक कोरोना टीकाकरण के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को 16 फरवरी तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों, सेविकाओं, सहियाओं तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोरोना टीकाकरण का कार्य पूरा करा लेने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीन लेने आए किसी को भी बिना टीकाकरण किए वापस ना भेजा जाए, बल्कि हर संभव प्रयास कर उसे टीका लगाकर ही भेजें।**बैठक के दौरान विभागवार हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कार्यालय बजट से संबंधित प्रतिवेदन ससमय जमा कराने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को मुख्यालय में रहने तथा जिन अधिकारियों को कार्यालय आवास आवंटित हुआ है उन्हें कार्यालय आवास में ही रहने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी विभागों, प्रखंड तथा अंचल सहित अन्य कार्यालयों में जो भी गाड़ियां वर्तमान में इस्तेमाल करने लायक नहीं है उनका प्रस्ताव प्राप्त कर उन्हें डिस्पोज करने का निर्देश दिया।*राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को भू अर्जन से संबंधित मामलों का म्यूटेशन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए भू लगान से संबंधित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया।*बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।