रामगढ़: जिला प्रशासन रामगढ़ के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोला द्वारा उत्तराखंड के चमौली में हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे रामगढ़ के श्रमिकों के आश्रितों को माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।इस संबंध में बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री अजय कुमार रजक ने बताया कि उत्तराखंड के चमौली में हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे रामगढ़ के श्रमिकों के आश्रितों को प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है। मंगलवार को माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी के माध्यम से उन्हें चावल, आटा, आलू, प्याज, सरसों तेल, दाल, मिल्क पाउडर सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही पूर्व में भी उन्हें 20-20 किलो चावल भी उपलब्ध कराया गया है।