मुसाबनी प्रखंड सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीआरडीए निदेशक ,पूर्वी सिंहभूम श्री सौरभ कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, राशन, 14वे एवं 15 वित्त आयोग की समीक्षा बैठक आहूत की गई । बैठक में मनरेगा अन्तर्गत सभी योजना की समीक्षा की गई। पंचायतवार चल रहे नाडेप, सोक पीट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्कता अनुसार ग्राम रोजगार सेवक को निदेश दिया गया तथा प्रखंड कार्याक्रम पदाधिकारी को प्रतिदिन सभी योजना का समीक्षात्मक प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया। जियो टैगिंग फेज 1 एवं फेज 2 की समीक्षा करते शेष योजनाओं के जियो टैगिंग को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। रिजेक्ट ट्रांजैक्शन की सीमक्षा की गई और सभी लाभुकों का सही-सही एकाउट देने के लिए ग्राम रोजगार सेवक को निदेश दिया गया। पूराने योजना को सभी प्रकार से भुगतान होने के पश्चात पुनः बंद करने का निदेश दिया गया तथा सभी पंचातयों में प्रति ग्रामवाई 5 योजना लेने को निदेश दी गई साथ ही ग्राम रोजगार सेवको एवं पंचायत सचिव अपने पंचायत भवन में मनरेगा के 7 महत्वपूर्ण पंजियो को अपडेट रखने को निदेश दिया गया।बैठक में पीएम आवास को लेकर वैसे लाभुक जिनका विगत 2-3 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास एवं इंदिरा आवास का कार्य लंबित है तथा वे कार्य पूर्ण कराने के लिए इच्छुक नहीं है, उनपर एक सप्ताह के अंदर सर्टिफिकेट केस किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा ड्रॉपडाउन डाक्यूमेंट्स, रिमाड केसेस एवं 2019-20 के लंबित आवास जो कि सबसे ज्यादा तेरगा, गोहला एवं सुरदा पंचायत है उनका जल्द से जल्द निस्पादन करने हेतु पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया । साथ ही स्थाई प्रतिक्षा सूची में शेष बचे लाभुकों को निबंधन 24 घंटो के अन्दर पूण करने हेतु निेदेशित किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंधलाधिकारी, जिला समान्वयक, एपीओ, पीएमजी आवास के प्रखंड समान्वयक, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।