18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - मोहल्ले के लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ चोरी...

देवघर – मोहल्ले के लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ चोरी करते पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

देवघर।बेलाबगान दुर्गाबाड़ी में सरस्वती पूजा के दौरान रात्रि में चोरी करते एक युवक को पकड़ कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया।पूजा के रात में मंदिर बंद होने के बाद पूजा समिति के लोग मंदिर में हीं सो रहे थे साढ़े तीन बजे के लगभग चोर मंदिर का दीवाल फांद के मंदिर में घुसा और सदस्यों का बिजली के बोर्ड में लगे चार्जर को पहले चुराया फिर सदस्यों के मोबाइल को चुराया वहां दान में दिए पैसे को भी चुराया इसी क्रम में सदस्य दीपक झा की आंखें खुल गई उसने चोर को चोरी करते देख फिर दीपक और अवधेश दोनों मिलकर चोर को पकड़ा और बाकी सदस्यों शुभम,सुनीत आनंद,सपन राय भी जो सोए थे जग गए और चोर को पकड़ा फिर बाकी सदस्यों को फोन कर बुलाया गया पूछने पे पहले तो चोर ने मूर्ति देखने की बात कही लेकिन सीसीटीवी में सारा वारदात कैद हो गया था दिखाने पे कबूल किया कि पहली बार वो चोरी करने आया था ।पता करने पे पता चला कि उसका घर बरमसिया है और अपना नाम उमेश बतलाया। फिर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव को कॉल कर के इसकी जानकारी दी गई। श्री श्रीवास्तव ने तुरंत नगर थाना को निर्देशित कर चोर को थाना लाने का निर्देश दिया। फिर थाने से ए एस आई विजय कुमार मंडल सदल बल पहुंचे तथा उसे पकड़ कर थाना लाया। पूछताछ में उसने बताया कि पूर्व में भी वह व्यक्ति इस तरह के कांड में पकड़ा चुका है। संघ के सदस्य मुन्ना टाइगर ने बताया कि इस युवक का चाल ढाल कुछ वैसा हीं है जैसा 22 जनवरी की रात को दानपेटी की चोरी में शामिल युवक का था वैसे हीं दीवाल फांद के आया था । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं। नगर थाना में छेड़खानी की शिकायत, आरोपी ने भी दी शिकायतदेवघर। नगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युवती ने अपने साथ छेड़खानी तथा अपने पिता के पॉकेट से रुपया निकाल लेने की लिखित शिकायत नगर पुलिस को दी हैं जिसमे सलोना टांड़ के रहनेवाले अशोक राउत, सोनू राउत तथा ज्योतिष राउत को आरोपित बनाई हैं। जिक्र हैं कि वे अपने चाय दुकान में थी तभी सभी आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा विरोध पर उसके पिता के साथ मारपीट कर उसके पॉकेट से पैसा निकाल लिया और उसका शर्ट फाड़ दिया। तब उसने मामले की लिखित शिकायत नगर पुलिस को दी। नगर पुलिस मामले की छानबीन शुरू करते हुए दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। इधर इससे पूर्व में ही उस युवती का आरोपी ने जुगल राउत ने भी नगर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी और युवती पर झूठा आरोपी लगाने का शिकायत दिया और उसने बताया कि ये हमेशा झूठा आरोप लगाकर सभी को परेशान करते रहती हैं। नगर पुलिस दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही हैं।

Most Popular

Recent Comments