उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई .तकनीकी विभागों के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मिर्जाचौकी-बुआरीजोर सड़क मार्ग, महाराजपुर सड़क मार्ग की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि सभी सड़क मार्गों पर कार्य प्रगति पर है इस दौरान उपायुक्त ने मिर्जाचौकी बुआरीजोर सड़क मार्ग में चल रहे कार्य में तेजी लाने एवं प्रगति करने का निर्देश दिया ।पथ प्रमंडल विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विभिन्न ने योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी लेते हुए उन्हें जिले के एंट्री पॉइंट पर एंट्री गेट लगाने का निर्देश दिया, और जहां एंट्री गेट बनी हुई है वैसे स्थल की जानकारी लेते हुए उसकी मरम्मती एवं सुंदरीकरण का कार्य 31 मार्च 2021 तक कराने का निर्देश दिया ।विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 1096 गांव में विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं बचे हुए गांव में कार्य तेजी से चल रहा है।दियारा एवं पहाड़िया गांव में विद्युतीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करने एवं बचे हुए गांव में सोलर पैनल लगाकर जल्द से जल्द विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया ।इसके अलावा उन्होंने गंगा नहर पंप की समीक्षा करते हुए पूर्व में गुमानी बराज का किए गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निशा निर्देशों की प्रगति पर चर्चा करते हुए वहां चल रहे तकनीकी कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सभी पदाधिकारियों को पुरानी योजनाओं को मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य देते हुए कहा कि यह लक्ष्य रखें कि सभी योजनाओं को मार्च तक पूर्ण कर लेना है एवं इस वित्तीय वर्ष से नई योजनाओं पर नए सिरे से कार्य करना है।बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, भवन प्रमण्डल, आकांक्षी जिला के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।