उत्तराखंड के चमौली में प्राकृतिक आपदा के फल स्वरुप रामगढ़ जिले के फंसे हुए श्रमिकों को राहत, पुनर्वासन एवं इच्छुक श्रमिकों/ मृत श्रमिकों को उनके पैतृक गांव लाने की व्यवस्था/अपेक्षित सहायता हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा श्रम अधीक्षक श्री दिगंबर महत्व को अधिकृत कर उत्तराखंड के चमौली भेजा गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक श्री दिगंबर महतो द्वारा बताया गया कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए जिन जिन क्षेत्रों में रामगढ़ जिले के श्रमिक कार्यरत थे उनका जायजा लिया है तथा लगातार स्थानीय प्रशासन तथा श्रमिकों के आश्रितों के साथ वे संपर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांट्रेक्टर के साथ संपर्क कर लापता श्रमिकों के आश्रितों को आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।