12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जिले में असंचालित डे बोर्डिंग केंद्रों को खोलने के संबंध...

पलामू – जिले में असंचालित डे बोर्डिंग केंद्रों को खोलने के संबंध में समीक्षा बैठक

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिले में असंचालित डे बोर्डिंग केंद्रों को खोलने के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी श्री उमेश लोहरा ने बताया कि वर्ष 2008 में जिले में 5 डे बोर्डिंग केंद्र खोले गए थे, जिसमें की 4 डे बोर्डिंग केंद्र 2014 से प्रशिक्षकों के स्थानांतरण तथा सेवानिवृत्ति के कारण बंद पड़े हुए हैं। जिले में खेल के विकास को देखते हुए इन असंचालित डे बोर्डिंग केंद्रों को खोलने हेतु बैठक में विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने इसके लिए केंद्रों में प्रशिक्षकों के नियुक्ति हेतु निर्देश दिया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बालक तथा बालिका के लिए कबड्डी हेतु जिला प्लस टू स्कूल मेदनीनगर में डे बोर्डिंग केंद्र खोलने, बालिका के एथलेटिक्स हेतु जिला प्लस टू स्कूल मेदनीनगर तथा बालकों के फुटबॉल के लिए बक्शी उच्च विद्यालय हुसैनाबाद को डे बोर्डिंग केंद्र खोलने हेतु चिन्हित किया गया है।उन्होंने बालकों के वॉलीबॉल के लिए मध्य विद्यालय लेस्लीगंज तथा बालक एवं बालिकाओं के कुश्ती के लिए स्तरोन्नतर उच्च विद्यालय पिपरा में दो नए डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की बात कही। वही जिला प्लस टू स्कूल मैदान में बालकों के कबड्डी के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु विचार किया गया। उपायुक्त ने इस संबंध में प्रपोजल बनाने हेतु तथा बालक वर्ग में खिलाड़ियों को चयनित करने के संबंध में निर्देशित किया।बैठक में मौजूद उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने जिला खेल पदाधिकारी से जिले में अवस्थित सभी मैदानों की सूची मांगी। जिससे मैदानों को समतल कर, वहां पर चेंज रूम, शौचालय तथा पीने के पानी तथा शेड की व्यवस्था की जा सके।

Most Popular

Recent Comments