रामगढ़: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार स्थित मैदान में सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया।इस दौरान पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक कुल 108 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं जिनमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच, बीपी, शुगर जांच, सहित मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई।मौके पर डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, डॉ अशोक कुमार चौधरी, डॉक्टर मयंक कुमार, डॉ आकाश कमल, डीपीएम एनएचएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, श्री चंद्रशेखर महतो, श्री पंकज कुमार, श्रीमती मंजू किस्पोटा, श्रीमती दीपिका देवी, श्री रविशंकर, श्रीमती किरण देवी, श्रीमती चमेली देवी सहित अन्य उपस्थित थे।