13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedपाकुड़ - जुम्मा मस्जिद के इमाम के इंतकाल पर ग्रामीणों में शोक...

पाकुड़ – जुम्मा मस्जिद के इमाम के इंतकाल पर ग्रामीणों में शोक की लहर

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चेंगाडांगा गांव स्थित जुम्मा मस्जिद के इमाम साहब(मौलाना तैयब अली) करीब 64 वर्षीय का रविवार को इंतकाल हो गया।वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जानकारों की माने तो वह पिछले 45 सालो से जुमा मस्जिद में इमामत (नमाज पढ़ाने) कर रहे थे।मूल रूप से वह बिहार के बांका जिला अंतर्गत खैरा गांव के रहने वाले है।वो अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी सहित पत्नी को छोड़ गए। तालीम में भी उन्होंने कई डिग्रीयां हासिल की थी। उन्होंने 45 साल तक चेंगाडांगा में नमाज पढ़ाई।उसी मस्जिद में उन्होंने अंतिम सांस ली। स्थानीय हाजी साहब दिल रोशन शेख ने बताया कि इमाम शनिवार की रात ईशा की नमाज पढ़कर मस्जिद में ही सो गए। रविवार को जब नमाज़ी फजर की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचे तो इमाम साहब दुनिया छोड़कर जा चुके थे। जिले भर से सैकड़ों की संख्या में लोग उनको अंतिम बार देखने के लिए अहले सुबह चेंगाडांगा पहुंचे।तत्पश्चात ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मरहूम की शव को उनके निजी निवास स्थान बिहार के बांका खैरा भेज दिया।मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण बिलख बिलख कर रोने लगे।ग्रामीणों ने इमाम साहब के शव को बिहार के लिए रवाना किया।गांव से नम आंखों से विदाई दी। बताया जाता है कि सोमवार को बिहार के निजी आवास पर इमाम की शव को जोहर नमाज के बाद सुपुर्द ए खाक कर दिया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments