18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन कार्यदिवस की शुरुआत प्रार्थना...

पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन कार्यदिवस की शुरुआत प्रार्थना से

पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय में रोजाना के दैनंदिन कार्यो की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना के साथ हो रही है। मन का विश्वास बढ़ाने के लिए दाता(परम पिता) से हृदय से फरियाद कर काम शुरू करने के अच्छे परिणाम भी मिलने लगे हैं। इस बाबत विश्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय कहते हैं, ‘प्रार्थना के भाव में ही सामूहिक ऊर्जा निहित है। जब हम अपने दिन की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से कर सकते हैं तो सरकारी कार्यों को निपटाने के लिए जरूरी आत्मबल और आत्मविश्वास के लिए भी प्रार्थना उत्प्रेरक का काम करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज से प्रखंड मुख्यालय में धर्म, जाति, मजहब, समप्रदाय से उपर उठकर सामूहिक प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रयास है कि सरकारीकर्मी पूरे आत्मविश्वास के साथ टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि आमजनों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। सामूहिक प्रार्थना से न केवल कर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बलकि अपने सामान्य एवं घरेलू जनजीवन में भी वे उतरदायित्व की भावना से कार्य करेंगे एवं अपने समाज, परिवार के लोगों के जीवन पर भी सार्थक प्रभाव कायम करेंगे। आज की सामूहिक प्रार्थना में विश्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाडेय के साथ-साथ इन्तखाबुर रहमान, वैजनाथ राम, भोला राम, मनीष कुमार सिंह, नयन तारा पांडेय, उपेन्द्र कुमार पासवान, राजेंद्र कुमार, राजन डे, ध्यानेन्द्र कुमार सिंह, रौशन रंजन पाठक शामिल थे। इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना…”इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना, हम चले नेक रस्ते पर हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना, इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना… प्रार्थना के माध्यम से कार्यालय कर्मियों में समयबद्ध कार्य व उत्कृष्ट भाव से कार्य निष्पादन, उनकी मनोबल व इच्छाशक्ति को बढ़ाने एवं कार्य के प्रति उनमें समर्पण का भाव उत्पन्न करने, उनके प्रति उत्साह एवं पूर्ण मनोभाव उत्पन्न करना है। उत्साह से लवरेज प्रार्थना में शामिल प्रखंडकर्मियों ने इस नूतन प्रयास की सराहना करते हुए इसे प्रतिदिन आयोजित करने की जरूरत बताई।

Most Popular

Recent Comments