ऑनलाइन माध्यम से 27 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीएससी ओलंपियाड 1.0 में डीएवी स्कूल रजरप्पा के सातवीं कक्षा के आलोक कुमार केसरी को गणित विषय में 96% अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बुधवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने उनके कार्यालय कक्ष में आलोक को प्रशस्ति पत्र एवं टैब देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आलोक से उनकी शिक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा की। इस दौरान सीएससी राज्य शिक्षा प्रमुख श्री अनुपम उपाध्याय ने उपायुक्त को बताया कि सीएससी ओलंपियाड 2.0 के तहत 19 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिनमें कक्षा 3 से 12 वर्ग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषयों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके पंजीकरण हेतु कोई भी छात्र नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में संपर्क कर सकते हैंउपरोक्त के अलावा उक्त अवसर पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ शशांक शेखर मिश्रा, सीएससी सीनियर एग्जीक्यूटिव विक्रम वर्मा, जिला सीएससी मैनेजर शिवा महतो, आलोक कुमार केसरी के परिजनों सहित अन्य उपस्थित थे।