गैस रिसाव की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन हुआ सजग, जिला उपायुक्त ने सीसीआर से संभाला मोर्चा, प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, डीएसपी सीसीआर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने ट्रैफिक रोककर ग्रीन कॉरिडोर बनाने की कार्रवाई शुरू की, जिला के नोडल अपर उपायुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी के साथ घटनास्थल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर मोर्चा संभाला =============================जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने मॉक ड्रिल को लेकर बताया कि इस पूरे अभ्यास में मीडिया को लगातार जिला प्रशासन द्वारा ब्रीफ किया जाता रहा ताकि जनता में किसी तरह की असमंजस एवं अफवाह की स्थिति उत्पन्न ना हो । उपायुक्त ने बताया कि जब हमने एक दूसरे से(पदाधिकारियों) इस घटना को लेकर जानकारी साझा किया तो बिल्कुल वास्तिवक घटना मानते हुए किया ताकि आकस्मिक स्थिति में जिला प्रशासन किस तरह रिस्पॉन्ंड करेगा इसकी सटीक जानकारी मिल सके । उन्होने बताया कि पूरे मॉक ड्रिल में पदाधिकारियों का अच्छा समन्वय सामने आया साथ ही कुछ कमियां भी पाई गई जिसे दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। घटनाक्रम की विवरणी निम्नवत है- 1. पूर्वाह्न 11 बजे टाटा स्टील के चीफ ऑफ सिक्योरिटी द्वारा जिला उपायुक्त व इंसिडेट कमांडर श्री सूरज कुमार को गैस रिसाव की सूचना दी गई । उन्होने जिला उपायुक्त को हवा का बहाव तथा प्रभावित क्षेत्र को लेकर जानकारी दी कि जिंजर होटल से राम मंदिर का इलाका गैस रिसाव के संभाव्य प्रभावित क्षेत्र में है । 2. घटना की जानकारी मिलते ही जिला उपायुक्त द्वारा प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, एडीसी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिविल सर्जन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा तीनों शहरी नगर निकाय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया । 3. जिला उपायुक्त द्वारा सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, एडीसी, एडीएम को घटनास्थल की तरफ कूच करने का निर्देश दिया गया साथ ही सिविल सर्जन को तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आकस्मिक स्थिति के लिए तत्काल 500 फूड पैकेट तैयार कराने तथा नगर निकाय पदाधिकारियों को उनके पोषक क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंटर की उपलब्धता जांचते हुए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । 4. जिला उपायुक्त द्वारा मुख्य सचिव झारखंड, आपदा सचिव झारखंड व एनडीआरएफ टीम को घटना को लेकर सूचित किया गया । 5. मॉक ड्रिल के नोडल पदाधिकारी अपर उपायुक्त द्वारा डीएसपी ट्रैफिक, बिष्टुपुर थाना, सिविल सर्जन व एनडीआरएफ के उच्चाधिकारी को सूचित किया गया । 6. पूर्वाहन 11:05 बजे सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी सीसीआर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने ग्राउंड पर मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक रूकवाया तथा जिंजर होटल से टीएमएच तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की कार्रवाई शुरू की गई । अपर उपायुक्त व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर घटनास्थल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे । 7. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बस/ऑटो/ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को सूचित करते हुए गैस रिसाव के घटनास्थल व जिला प्रशासन द्वारा की गई ट्रैफिक व्यवस्था, ग्रीन कॉरिडोर को एक्सटेंड करने को लेकर सूचित किया गया । 8. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही सबसे पहले पूर्वाह्न 11:15 बजे टाटा स्टील की ईआरटी टीम फायर ब्रिगेड के साथ जिंजर होटल स्थित घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्होने कोल्ड जोन से सबसे पहले प्रभावित लोगों को बाहर निकालना शुरू किया । 9. पूर्वाहन 11:15 बजे तक जिला उपायुक्त ने साक्ची थाना स्थित सीसीआर पहुंचकर मोर्चा संभाला तथा पूरे घटनाक्रम पर सतत निगरानी रखते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे । 10. पूर्वाहन 11:16 जेएनएसी के प्रचार वाहन से लोगों को गैस रिसाव को लेकर सूचित करना शुरू किया गया । 11. पूर्वाह्न 11:25 बजे घटनास्थल स्थित जिंजर होटल से कोल्ड जोन से कम प्रभावित लोगों को निकालकर दो एंबुलेंस से टीएमएच भेजा गया । 12. पूर्वाह्न 11:28, 11:33 बजे पुन: एंबुलेंस से गैस से प्रभावित लोगों को टीएमएच भेजा गया ।13. पूर्वाह्न 11:35 बजे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा मीडिया के माध्यम से आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431301355, 8987510050 जारी किया गया जिससे उनके परिजन अगर घटनास्थल पर फंसे हों तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे सकें तथा उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके । 14. 11:35 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, तथा जन साधारण को अपने घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करने का सुझाव माइक सिस्टम से देना शुरू किया । एनडीआरएफ की टीम वार्म जोन व हॉट जोन में प्रवेश करती है तथा जिंजर होटल के छत से लोगों को रस्सी के सहारे(High Rise Building Evacuation) बाहर निकालना शुरू किया गया । 15. पूर्वाहन 11:46 व 11:52 में तीन और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी । एनडीआरएफ की टीन ने वार्म जोन व हॉट जोन से प्रभावित लोगों को निकालकर टीएमएच भेजना शुरू किया । 16. अपराह्न 12:01 बजे जिला उपायुक्त सीसीआर से घटनास्थल स्थित जिजर होटल पहुंचे तथा वस्तुस्थिति से अवगत हुए तथा लगातार पदादिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे । 17. सभी प्रभावित 10 लोगों को जिंजर होटल से निकालने के पश्चात अपराह्न 12:09 बजे ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कर दिया गया । मॉक ड्रिल समाप्ति के पश्चात एनडीआरएफ हेड, सिक्योरिटी हेड टाटा स्टील, प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी व जिला उपायुक्त द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया से साझा की गई। ——————————मॉक ड्रिल के दौरान क्या कमियां पाई गई इसकी जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त द्वारा निम्नांकित बातें बताई गई-