देवघर। एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर के समीप रेलवे ओवर ब्रिज पर जुबली पैट्रोल पंप के कर्मी से हुए 9,61,000 रुपए लूट मामले में चार आरोपियों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि 22 फरवरी की दोपहर 12:00 बजे के करीब जुबली पैट्रोल पंप के कर्मी किंशूक सामंता तथा पंप के मैनेजर महावीर प्रसाद पेट्रोल पंप में जमा रुपए को लेकर जसीडीह बैंक जमा कराने अपने मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर से जा रहे थे इसी क्रम में मानिकपुर ओवरब्रिज के समीप पीछे तरफ से एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराध कर्मियों के द्वारा उसके मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक दिया और रुपए से भरा बैग को लूटने का प्रयास किया। तीन अपराधियों में से एक के पास रिवाल्वर था जिसके वट से उसने श्री सामंता के सर पर जख्मी कर घायल कर दिया, तथा उसके बैग को छीनने का प्रयास किया, जब वह बैग नहीं छोड़ा तो उसके जांघ में गोली मार दी उसके बाद बैग लेकर फरार हो गया था। एसपी श्री सिन्हा ने कांड का उद्भेदन करने के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया। जिसका नेतृत्व करता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव थे तथा टीम में जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह तथा कुंडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह तथा जसीडीह थाना के जे एस आई राजीव कुमार टीम में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी शुरू किया गया और छापेमारी के क्रम में अलग-अलगतीन टीम बनाकर पुलिस के द्वारा रानीगंज पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर अपराधी सौरभ कुमार सिंह को हिरासत में लिया और उसके बाद घटना में प्रयोग कार स्विफ्ट डिजायर को भी बरामद किया साथ ही उसका ड्राइवर राजेश कुमार यादव जो अपराधियों के साथ घटना में संलिप्त था को गिरफ्तार किया गया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ के बाद अपराधी ने बताया कि लूटी गई राशि जसीडीह के गिधनी गांव के दिव्यांशु कुमार के पास है। तत्पश्चात नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने छापेमारी कर अपराधी दिव्यांशु कुमार सिंह को पुलिस हिरासत में लिया तथा उसके पास से लूटे गए रुपयों में से कुल ₹7, 86, 500 बरामद किया है। साथ ही पीड़ित का बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूर्व में ही पुलिस के द्वारा बिना नंबर की एक अपाची बाइक की भी बरामद की गई थी जो 15 फरवरी की रात्रि रिखिया थाना अंतर्गत महेशमारा के समीप से उक्त अपाची बाइक की छिनतई ही की गई थी जिस कांड में सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। साथ ही पुलिस ने कांड के एक अन्य अभियुक्त उदय कुमार झा को भी गिधनी गांव से गिरफ्तार किया है। अपराधिक इतिहास के बारे में पूछने पर एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि अभी छानबीन चल रही है जल्दी मामले के बारे में और जानकारी दी जाएगी। फ़िलहाल पुलिस चारों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई हैं।