13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिला परिषद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

खूंटी – जिला परिषद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

आज जिला परिषद भवन में जिला परिषद, खूंटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष, श्रीमती जोनिका गुड़िया द्वारा की गई।इस दौरान मुख्य रूप से जिले में क्रियान्वित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। साथ ही जिला परिषद की पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन के सम्बंध में चर्चा की गई। तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 15 वें वित्त आयोग के तहत टाइड फंड एवं अनटाइड फंड से विभिन्न प्रक्षेत्रों में ली जाने वाली योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही इस दौरान पर्यटन संवर्धन के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसमें पर्यटन की बेहतर सम्भावनाओं व पर्यटन क्षेत्रों के विकास एवं आय वृद्धि के सम्बंध में चर्चा की गई। रनिया प्रखंड में अन्य बैंकों की शाखा खोलने संबंधित अग्रणी जिला प्रबंधक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सम्बन्धित अधिकारी को सभी गांव में एवं प्रखंड स्तर पर पेयजल की समस्या के उचित निराकरण से सम्बंधित निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया गया कि चापानल मरम्मती से सम्बंधित शिकायतों पर भी ससमय उचित कारवाई की जाय। बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।मौके पर उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद द्वारा अधिकारियों एवं सदस्यों को समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को भी अंकित किया गया। इसमें उक्त समस्याओं की वर्तमान वस्तु स्थिति की जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण, जिला आपूर्ति, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित कार्यों पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। इसी क्रम में जिला परिषद खूंटी अंतर्गत विभिन्न श्रोतो से आय सृजित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। इसमें जिला परिषद द्वारा बैठक में स्वीकृति प्राप्त करने हेतु विभिन्न प्रस्ताव रखे गए। साथ ही जिला परिषद की आय बढ़ाने को लेकर भी अहम फैसले लिए गए। तथा सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

Most Popular

Recent Comments