12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCorona Updatesकोरोना वायरस

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। यह संक्रमण बच्चे बूढे़ एवं बीमार व्यक्तियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता हैं।कोरोना वायरस के लक्षण:-★ सिर दर्द।★ सांस लेने में तकलीफ।★ छींक।★ खांसी।★ बुखार।★ किडनी फेल।★ बुखार नहीं होता लेकिन फ्लू की तरह सिरदर्द, गंध ना आना, मांसपेशियों में दर्द, खांसी, गले में खराश, सीने में दर्द★ बुखार के साथ फ्लू जैसा: सिरदर्द, गंध ना आना, खांसी, गले में खराश, गला बैठना, बुखार, भूख न लगना★ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल: सिरदर्द, गंध ना आना, भूख ना लगना, दस्त, गले में खराश, सीने में दर्द, इसमें खांसी नहीं होती★ थकान (गंभीरता का स्तर एक): सिरदर्द, गंध ना आना, खांसी, बुखार, गला बैठना, सीने में दर्द, थकान★ कन्फ्यूजन (गंभीरता का स्तर दो): सिरदर्द, गंध ना आना, भूख ना लगना, खांसी, बुखार, गला बैठना, गले में खराश, सीने में दर्द, थकान, भ्रम, मांसपेशियों में दर्द★ पेट और श्वसन (गंभीरता का स्तर तीन): सिरदर्द, गंध ना आना, भूख ना लगना, खांसी, बुखार, गला बैठना, गले में खराश, सीने में दर्द, थकान, भ्रम, मांसपेशियों में दर्द, सांस की तकलीफ, दस्त, पेट दर्द*नोवल कोरोना वायरस से बचाव* 💯💯💯💯💯💯💯★ अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करे।★ खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक अैार मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढंके।★ जिन्हे सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचे।*क्या करें:-*

✅
✅
✅
✅
✅
✅

★ खांसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से अवश्य ढंके।★ अपने हाथो को साबुन व पानी से नियमित धोयें।★ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।★ फ्लू से सक्रंमित हो तो घर पर ही आराम करें।★ फ्लू से सक्रंमित व्यक्ति से एक हाथ तक की दूरी बनाए रखें।★ पर्याप्त नींद और आराम लें।★ पर्याप्त मात्रा में पानी /तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खाएं।★ फ्लू से सक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।*क्या न करें*

❌
❌
❌
❌
❌
❌

★ गंदे हाथों से आंख,नाक,अथवा मुंह को छुना।★ किसी को मिलने के दौरान गले लगना,चूमना,या हाथ मिलाना।★ सार्वजनिक स्थानों पर थूकना।★ बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाएं लेना।★ इस्तेमाल किए हुए नेपकिन ,टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में फेंकना।★ फ्लू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श (रेलिंग,दरवाजे इत्यादि)।★ सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना।*कैसे फैल सकता है कोरोना?**कोरोना के संक्रमण फैलने की चार वजह हो सकती है:-*आप संक्रमित व्यक्ति के पास कितनी देर रहे? आप उसके कितने पास गए? क्या उस व्यक्ति के छींकने या खांसने की वजह से आपको छींटे पड़े? आपने अपने चेहरे को कितनी बार छुआ? आपके उम्र और स्वास्थ्य की वजह से भी कोरोना के संक्रमण का असर पड़ता है.*

Most Popular

Recent Comments