पलामू को पॉलीथिन मुक्त बनाने एवं उसके प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है। मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशिक्षु आईएएस-सह- सहायक नगर आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में आज मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के छहःमुहान से लेकर पंचमुहान के बीच छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में करीब 2 क्विंटल पॉलीथिन जब्त किये गये। जिन दुकानों में कार्रवाई की गई, वे पॉलिथीन के होलसेल दुकान शामिल थे। प्रशिक्षु आईएएस-सह-सहायक नगर आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा पॉलीथिन प्रतिबंधित है। इसे बेचने, सामान देने पर जुर्माने का प्रावधान है। पॉलीथिन में सामान लेने वाला भी इसके लिए जिम्मेदार है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान लेकर जाएंगे, तो उनसे भी जुर्माना की राशि वसूल करने का प्रावधान है।