13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeबेखौफ अपराधी ने मुकेश यादव की गोली मारकर की हत्या, मामले की...

बेखौफ अपराधी ने मुकेश यादव की गोली मारकर की हत्या, मामले की जांच में पुलिस

रांची :राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने मुकेश यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।गोली युवक के कमर में लगी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन डॉक्टर की टीम बचा नहीं सकी। घटना फॉरेस्ट कॉलोनी में रात 8 बजे के करीब की है।जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी मुकेश यादव कलकता जा रहा था। तभी घात लगाए अपराधियों ने मुकेश यादव को गोली मार दी। आनन-फानन में मुकेश के परिजनों इसको अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि अपराधियों ने युवक को गोली क्यों मारी। मामले की पड़ताल की जा रही है। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Most Popular

Recent Comments