रामगढ़: मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति सुरेश जी सहित कार्यालय के अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मियों ने फाइलेरिया रोधी दवाएं खाई।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति सुरेश जी ने सभी जिले वासियों( 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोधी दवाएं खाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है और शुरू के कुछ वर्षों में इसका लक्षण पता नहीं चलता, लेकिन आगे चलकर यह भयानक रूप ले लेता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सभी के द्वारा अनिवार्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवाएं ली जाएं। उन्होंने कहा कि 26 एवं 27 फरवरी को आंगनबाड़ी सेविकाओं स्वास्थ्य कर्मियों आदि द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जा रही है इसमें सभी जिले वासी अपना पूरा सहयोग दे।