रांची :झारखंड सरकार ने 9 लाख किसानों के 2000 करोड़ रुपये तक कर्ज माफी की बड़ी घोषणा की है। इसके लिए सभी 24 जिलों में जिला कृषि पदाधिकारी की अगुआई में किसान ऋण माफी योजना के लाभुकों का बैंक लोन माफ किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत किसानों के 50 हजार रुपये तक के लोन माफ किए जा रहे हैं। किसानों की सहूलियत के लिए यहां हम बता रहे हैं कि वे सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में कैसे भागीदार बनें और अपने बैंक कर्ज से मुक्ति पाएं। जानें किसान कर्ज माफी योजना से जुड़ी पूरी प्रक्रिया…_*कृषि ऋण माफी का लाभ लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया*_• बैंकों द्वारा NIC पोर्टल ( jkrmy.jharkhand.gvt.in ) पर श्रेणी कृषकों का विवरणी अपलोड किया जा रहा है।• ऋणी कृषक प्रज्ञा केंद्र / BC / बैंक शाखा में जाकर अपना लोन विवरणी का सत्यापन करें।• सत्यापन हेतु आधार कार्ड , मोबाइल नंबर एवं राशन कार्ड आवश्यक है।• पोर्टल पर दिए गए लोन संबंधी विवरण से संतुष्ट होकर ऋणी कृषक अंगूठा लगाकर eKYC के माध्यम से विवरणी का सम्पुष्टि करेंगे।• प्रज्ञा केन्द्र / BC / बैंक शाखा कृषकों का आधार कार्ड एवं राशन कार्ड पोर्टल पर अपलोड करेंगें।• तत्पश्चात राशन कार्ड का सत्यापन पोर्टल द्वारा स्वतः किया जाएगा।• राशन कार्ड का सत्यापन सही होने पर कृषक को तुरंत SMS प्राप्त होगा।• तत्पश्चात ऋणी कृषक मात्र एक रूपए का टोकन मनी जमा करेंगे।टोकन मनी जमा होने के पश्चात लाभुक के लिए एक यूनिक नंबर स्वतः प्राप्त होगा , जिससे लाभुक द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा।लाभुकों द्वारा टोकन मनी जमा करने के उपरांत उक्त ऋणी कृषक को DBT के माध्यम से उनके खाते में अधिकतम 50,000 की राशि जमा की जाएगी।