विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा स्नान 2021 का आयोजन जिले में 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक किया जा रहा है।इस अवसर पर श्रद्धालुओं अनुयायियों आगंतुकों आदि को मूलभूत सुविधा प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उप समितियों का गठन किया गया है। उन्हें सुरक्षा व्यवस्था तथा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।इस दौरान पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह भ्रमणशील रहकर विभिन्न असुविधा एवं कमियों का आकलन करेंगे एवं उन्हें दूर करना सुनिश्चित करेंगे।इसी संबंध में देर रात अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित ने स्वयं सिंघी दालान पर होने वाले मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है। उन्होंने विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली।इसी क्रम में सिंधी दलान स्थित मुख्य आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लाइट की व्यवस्था की गई है एवं स्नान वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ सिंघी दालान एवं आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए हैं एवं बंद पड़े सीसीटीवी की मरम्मत कर उन्हें फिर से चालू किया गया है।जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा इन स्थलों पर पीने की पानी की सुविधा के साथ साथ उपायुक्त के निर्देशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार जिला के पदाधिकारी, कर्मी, नगर पंचायत राजमहल के कर्मी, एवं अनुमंडल के कर्मी उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु साफ सफाई की व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटे हैं।